
बलरामपुरः इस वक्त की बड़ी खबर रही है कि बलरामपुर जिले के अलखडीहा में घर मे घुसकर गर्भवती महिला से मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं और मवेशी द्वारा फसल चरने की बात पर विवाद हुआ था। उसके बाद आरोपियों ने महिला से मारपीट की थी।
9 फरवरी को मारपीट की यह घटना हुई थी उसके बाद पीड़िता ने अपने पति के साथ राजपुर थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी और आज आरोपियों को गांव में ही दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।