
मालदह : गुप्त सूत्रों से खबर पाकर लगभग 70 किलो मणीपुरी गांजा सहित 2 नशा कारोबारी को इंगलिशबाजार थाना पुलिस को गिरफ्तार किया गया। रविवार देर रात इंगलिशबाजार थाना के घोड़ापीर इलाके से दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपियों के नाम महादेव सरकार (29), कूचबिहार के दिनहाटा का निवासी है। दूसरा इंगलिशबाजार थाना के शोभानगर इलाका निवासी संजय प्रामाणिक (26) है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 70 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गयी है।
इंगलिशबाजार थाना आईसी मदन मोहन राय ने बताया कि बोरियों में भरकर दो नशा कारोबारी गांजा बेचने के लिये मिल्कि इलाके से ले जाया जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। सोमवार को आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया।