
बशीरहाट : बशीरहाट के माटिया थाना अंतर्गत फिरोजपुर इलाके में टाकी रोड पर मंगलवार की सुबह एक स्कूल बस बशीरहाट से बारासात की ओर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने सामने से टक्कर मारी। इससे बस के परखचे उड़ गए । दुर्घटना में ड्राइवर सहित 25 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। यह बस बारासात के आदित्य एकेडमी स्कूल की थी। घायलों को स्थानीय धान्यकुड़िया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।