राजस्थान में ट्रैक्टर और ट्रॉली की जबरदस्त भिड़ंत, एक महिला समेत 4 लोगों की मौत

बारां : बारां में नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर ने बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया है। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं हादसे में ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
शादी समारोह के बाद वापस लौट रही थी बारात
हादसे में लोगों ने बताया कि बारात बटावदा से शादी समारोह में शिरकत कर अंता के हनुमंत खेड़ा लौट रही थी। इसी दौरान अंडर कंस्ट्रक्शन जैन तीर्थ के सामने से निकलने के दौरान ट्रेलर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। ट्रॉली में महिला पुरुष और बच्चों सहित 24 बाराती सवार थे। घायलों का बारां के अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही मृतकों की पहचान रामकरण सेन, भूली बाई, चंद्रकला और सुशीला बाई के रूप में हुई है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

‘क्या मेरे मरने के बाद मुझे न्याय मिलेगा’

अलीपुर अदालत में पेशी के दौरान पार्थ ने कहा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को मंगलवार को अलीपुर आगे पढ़ें »

निर्जला एकादशी के दिन करें पीले रंग के कपड़ा का ये उपाय जरूर करें, खुल जाएंगे…

कोलकाता : 31 मई, बुधवार के दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। निर्जला एकादशी को आगे पढ़ें »

ऊपर