
कोलकाता : जिस प्रकार किसी भी इंसान को सेहतमंद रखने में अच्छी हवा, अच्छा खान-पान की जरूरत होती है, उसी प्रकार हंसी भी स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अगर मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बचना है, तो हमें सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
संता को परेशान देखकर बंता ने उससे पूछा
क्या हुआ भाई आज इतने परेशान क्यों हो?
संता बोला- यार आज धमकी भरा लेटर मिला हैं!
उसमे लिखा हैं.. मेरी पत्नी से इश्क फरमाना छोड़ दो, नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दूंगा।
बंता बोला- इसमें इतना परेशान होने वाली क्या बात हैं, छोड़ दो उसकी पत्नी को।
संता बोला- लेटर में नाम नहीं लिखा, इसीलिये समझ नहीं आ रहा, किसकी पत्नी से इश्क फरमाना बंद करना हैं।
संता ने पूछा बंता से
बंता भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं?
बंता बोला- कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता