आज रोज डे : ऐसे करें अपने पार्टनर को विश

नई दिल्ली : आज वेलेंटाइन डे है और हम आपकों अपने प्यार को कुछ अलग अंदा​ज में विश करने का बेहतरीन तरिका बताने जा रहे है। अगर आप इस तरह से अपने पार्टनर को विश करेंगे तो आपके रिश्ते में हमेशा प्यार बना रहेंगा। प्यार का सप्ताह 7 फरवरी यानी आज से शुरू हो जाएगा। वेलेंटाइन वीक में पहला दिन रोज डे होता है। वेलेंटाइल वीक के पहले दिन यानि रोड डे के दिन अपने बेटर हाफ को गुलाब देकर प्यार का इजहार किया जाता है। वेलेंटाइन वीक के मौके पर जोड़ियां इस दिन और हफ्ते को यकीनन यादगार बनाना चाहेंगी। वेलेंटाइन वीक के पहले दिन लोग रोज डे शायरी भेजते हैं और इस वीक के शुरुआत को प्यार से शुरू करते है।

ऐसे करें अपने पार्टनर को विश

1. गुलाब  खिलते रहे जिंदगी की राह में,

हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,

कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार बार आपको

Happy rose day

2. मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,

जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,

हम लाये लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,

और ये गुलाब मोहब्बत की शरुआत बन जाये।

Happy rose day

3. गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,

लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,

होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,

किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।

4.पत्ती , पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती।

5. मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं।

6. किसने कहा पगली तुझसे कि,
हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं,
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं,
जिस अदा से तू हमें देखती है।

7.बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया।

8. आप मिलते नहीं रोज रोज,
आपकी याद आती हैं हर रोज,
हमने भेजा हैं रेड रोज,
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज।

9. गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने
फिर चुना एक गुलाब है
लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए
वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है।

10.आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं,
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ,
आकर तेरी जुल्फों के सायें में,
सारी दुनिया को भुला दूँ।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Kolkata Weather Update : शनिवार से बंगाल में भारी बारिश के आसार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एक बार फिर शनिवार से मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना की जानकारी दी गयी है। मौसम विभाग की आगे पढ़ें »

ऊपर