आज भगवान शिव के साथ बरसेगी हनुमान जी की कृपा, बेहद खास होगा सावन का दूसरा मंगलवार

कोलकाताः भगवान शिव को सावन मास अतिप्रिय है। मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव की विधिवत पूजा करने से भक्त को अतिशीघ्र पुण्य फल प्राप्त होता है। सावन में जिस तरह से सोमवार व्रत का महत्व है, ठीक उसी तरह से मंगलवार व्रत का भी। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। सावन मास में मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत भी रखा जाता है।

सावन के दूसरे मंगलवार पर बन रहा खास संयोग-

सावन के दूसरे मंगलवार को हनुमान जी के साथ भगवान शिव व माता पार्वती की कृपा पाने का खास संयोग बन रहा है। सावन का दूसरा मंगलवार 26 जुलाई 2022 को है। सावन के दूसरे मंगलवार को सावन शिवरात्रि भी पड़ रही है। मान्यता है कि सावन शिवरात्रि के दिन विधिवत पूजा करने व व्रत रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। वहीं, इस दिन मंगलवार होने से हनुमान जी की कृपा होगी।

रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत-

सावन के दूसरे मंगलवार को मंगला गौरी व्रत भी रखा जाएगा। यह व्रत माता पार्वती को समर्पित माना गया है। मान्यता है कि इस विधिवत पूजा करने व व्रत रखने से भगवा शिव के साथ माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वैवाहिक जीवन खुशहाल होने के साथ घर में सुख-समृद्धि आने की मान्यता है।

सावन के दूसरे मंगलवार के शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त-04:16 AM से 04:57 AM

अभिजित मुहूर्त- 12:00 PM से 12:55 PM

गोधूलि मुहूर्त- 07:02 PM से 07:26 PM

अमृत काल- 04:53 PM से 06:41 PM

शेयर करें

मुख्य समाचार

जिम ट्रेनर ने थाने में जमकर मचाया उत्पात, कांटा दांत

बिधाननगर : बिधाननगर उत्तर थाने में 3 जिम ट्रेनर ने जमकर उत्पात मचाया। साथ ही पुलिसकर्मी को दांत काटने के साथ-साथ थाने में लगी दो आगे पढ़ें »

Zero Shadow Day 2023: कोलकाता में इस दिन नहीं दिखेगी किसी चीज की परछाई!

कोलकाता : कोलकाता में इस सप्ताह एक अनोखी खगोलीय घटना घटने वाली है। यहां पर कुछ समय के लिए किसी भी वस्तु की कोई छाया आगे पढ़ें »

ऊपर