आज है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण; जानिए भोजन से जुड़ी विशेष जानकारी

कोलकाता: मंगलवार यानी आज साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण लग रहा है। ग्रहण काल में कई चीजें ऐसी हैं, जिन्हें करने की मनाही होती है। उनमें से एक काम भोजन करना भी शामिल है। पर किन्हीं विशेष परिस्थितियों में भोजन करने की सलाह दी जाती है।

यू तो ग्रहण काल में भोजन ग्रहण करने की मनाही होती है। परंतु गर्भवती, बच्चे और बुजुर्ग जरूरत पड़ने पर कुछ चीजें खा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बुजुर्गों को उम्र के अनुसार दवाइयों की आवश्यकता होती है। वहीं गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर भोजन और पानी पीने की सलाह दी जाती है। उनके पेट में पल रहे शिशु को पोषण की जरूरत होती है, जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं को लंबे समय तक भूखा ना रहने के लिए कहा जाता है। इसी तरह छोटे बच्चे को भी खाना खाने के लिए मना नहीं किया जा सकता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उनके भोजन में तुलसी का पत्ता अवश्य डला हो।

धार्मिक शास्त्रों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार, मनुष्य को ग्रहण काल में पका हुआ भोजन और कटे फल खाने से परहेज करना चाहिए। इस दौरान पका हुआ भोजन और कटे फल खाने से सेहत पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

ऐसे में ग्रहण काल में बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं को दूध में तुलसी के पत्ते डालकर, अच्छे से उबाल लें उसके बाद ही इसका सेवन करें। ग्रहण काल में ड्राई फ्रूट भी खाए जा सकते हैं। इसके अलावा नारियल, केले, अनार और आम का सेवन कर सकते हैं। यह बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत ही लाभदायक होते है तथा एनर्जी से भरपूर होते है।

Visited 227 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर EC ने लगाया 48 घंटे का बैन !

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे पढ़ें »

बारानगर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा…दादा, पिता और पोते की हुई थी निर्मम हत्या

बारानगर: बारानगर पालिका के 1 नंबर वार्ड 5 नंबर निरंजन सेन नगर निवासी शंकर हाल्दार, उसके बेटे अभिजीत हाल्दार व पोते बर्ण हाल्दार का रविवार आगे पढ़ें »

ऊपर