
देवघर : झारखंड के देवघर में सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव के एक निर्माणाधीन मकान में मंगलवार सुबह तीन युवकों का शव पड़ा मिला। तीनों की मौत गोली लगने से हुई। एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से एक पिस्टल और नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। युवकों की पहचान सोनू कुमार (22), रितेश सुलतानिया (22) और छोटू कुमार (23) के रूप में हुई है। आशंका जतायी जा रही है कि तीनों नशे की हालत में थे। पुलिस का कहना है कि आपस में किसी विवाद के बाद इनमें से एक ने दो को गोली मारकर खुद सुसाइड कर लिया हो। वहीं, पुलिस तीनों की हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।