ऐसा रहेगा आपका ये सप्ताह, देखें अपना साप्ताहिक राशिफल

Fallback Image

दिनांक 15 से 21 जनवरी 2023
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण- सूर्य, शुक्र, शनि और प्लूटो मकर में, बाद शनि 17/01 को घं.17/56 से कुम्भ में, गुरु मीन में, राहु और हर्शल मेष में, मंगल वृष में, केतु तुला में, बुध धनु में एवं चंद्रमा 15/01 को घं. 6/50 से तुला में, 17/01 को घं. 13/00 से वृश्चिक में, 19/01 को घं. 15/19 से धनु में, 21/01 को घं. 14/53 से मकर में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 15/01 को मकर संक्रांति का विशेष पुण्य काल सूर्याेदय से घं. 12/45 तक, 18/01 को षटतिला एकादशी व्रत सबका, 19/01 को प्रदोष व्रत, 20/01 को मेरु त्रयोदशी व्रत (जैन), मास शिवरात्रि व्रत, 21/01 को स्नान-दान- श्राद्धादि की अमावस्या मौनी अमावस्या।
मेष- कर्मक्षेत्र में देखने सुनने को बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है आवश्यकता होगी सही कदम उठाने की। अगर प्रयत्न जारी रखा जाय तो रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। जमीन जायदाद से जुड़े लोग अच्छा फायदा उठा सकते हैं। परस्पर संबंधों में सावधानी की आवश्यकता पड़ेगी अन्यथा भूल भ्रांति बढ़ सकती है। दिनांक 15 को विश्राम, 16 को सुख, 17 को परेशानी, 18 को कष्ट, 19 को सुधार, 20 को लाभ, 21 को प्रगति। मेष लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद हो सकता है। शुभ दिन 16, 20 और 21 जनवरी एवं शुभांक 1, 4, 7।
वृष- कामकाज को लेकर कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए कोई भी निर्णय करने से पहले विचार को निश्चित कर लेना आवश्यक होगा। आर्थिक दृष्टि से अनुकूलता हो सकती है और संचय भी बढ़ सकता है, यदि खर्च को नियंत्रित किया जाय। जोखिम भरे काम से जितना हो सके अपने को अलग रखना उचित होगा। दिनांक 15 को खानपान, 16 को प्रगति, 17 को लाभ, 18 को सुख, 19 को सहयोग, 20 को हैरानी, 21 को सामान्य। वृष लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 16 से 18 जनवरी एवं शुभांक 3, 5, 7।
मिथुन- कर्मक्षेत्र में प्रगति जारी रखने पर भी कोई हड़बड़ी में उठाया गया कदम बाधा भी उपस्थित कर सकता है इसलिए किसी दूसरे के परामर्श पर निर्भर न कर, वस्तुस्थिति को समझना ठीक रहेगा। भूमि संबंधी काम में अभी पूंजी निवेश करना कुछ समय के लिए स्थगित करना चाहिए। स्वास्थ्य पर ध्यान रखना आवश्यक होगा। दिनांक 15 को मनोरंजन, 16 को लाभ, 17 को आनंद, 18 को प्रगति, 19 को सहयोग, 20 को सामान्य, 21 को बाधा। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 15 से 17 जनवरी एवं शुभांक 5, 7, 9।
कर्क- जमीन जायदाद के काम से अच्छा लाभ हो सकता है, किन्तु थाेड़ा सा भी गलत निर्णय नुकसान भी पहुंचा सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिनचर्या में सावधानी बरतना और खानपान में संयम बरतना आवश्यक होगा। परस्पर संबंधों को बहुत गहराई से सोचना उचित होगा और किसी भी तनाव से मुक्त रहना उचित होगा। दिनांक 15 को चिंता, 16 को तनाव, 17 को सुधार, 18 को लाभ, 19 को प्रगति, 20 को सुख, 21 को खानपान। कर्क लग्न के लिए सप्ताह तनावमुक्त रहने का होगा। शुभ दिन 18 से 20 जनवरी एवं शुभांक 4, 7, 9।
सिंह- कर्मक्षेत्र में शीघ्र गति से परिवर्तन होना संभव है इसलिए अपने को हमेशा सतर्क बनाये रखना उचित होगा। कभी-कभी निर्णय लेने में कठिनाई हो सकती है, इसलिए दो कदम पीछे हटकर सोचना उचित होगा। बड़े प्रतियोगी समस्या पैदा कर सकते हैं और आपसी संबंध भी थोड़े तनावपूर्ण हो सकते हैं। दिनांक 15 को खानपान, 16 को सहयोग, 17 को परेशानी, 18 को तनाव, 19 को समाधान, 20 को लाभ, 21 को प्रगति। सिंह लग्न के लिए सप्ताह कर्मक्षेत्र में पूरा ध्यान रखना होगा। शुभ दिन 16, 20 और 21 जनवरी एवं शुभांक 3, 6, 9।
कन्या- आर्थिक बातों में कुछ परेशानी का कारण उपस्थित हो सकता है, इसलिए इस संबंध का कोई भी निर्णय सावधानी पूर्वक लेना आवश्यक होगा। आंतरिक रूप से जुड़े लोगों के सहयोग से किसी भी समस्या का समाधान करना सहज हो सकता है। यदि कोई कानूनी अड़चन हो तो संभलकर निर्णय लेना उचित होगा। दिनांक 15 को सामान्य, 16 को लाभ, 17 को प्रगति, 18 को सुख, 19 को चिंता, 20 को हैरानी, 21 को सुधार। कन्या लग्न के लिए सप्ताह सामान्य रह सकता है। शुभ दिन 16 से 18 जनवरी एवं शुभांक 2, 4, 8।
तुला- जहां तक हो सके किसी भी वाद विवाद से अपने को अलग रखना उचित होगा। प्रभावशाली लोगों का विरोध कोई नयी समस्या पैदा कर सकता है, इसे ध्यान में रखकर ही ऐसे लोगों से व्यवहार करना उचित होगा। सामान्य स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना और सहयोगियों से अच्छे संबंध बनाये रखना प्रगतिकारक होगा। दिनांक 15 को मनोरंजन, 16 को प्रगति, 17 को लाभ, 18 को उत्साह, 19 को सुख, 20 को सामान्य, 21 को चिंता। तुला लग्न के लिए सप्ताह उत्साह से अनुकूल बनाया जा सकता है। शुभ दिन 15 से 17 जनवरी एवं शुभांक 3, 7, 9।
वृश्चिक- यदि किसी महत्वपूर्ण संबंध में किसी प्रकार का तनाव चल रहा हो तो उसे दूर करना ही सुख दे सकता है। कर्मक्षेत्र में अच्छी स्थिति बन सकती है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनी रह सकती है। यदि मन में कोई अच्छा विचार उठ रहा हो तो उसे शीघ्र ही व्यवहार में लाना चाहिए। विरोधी गतिविधियों पर ध्यान रखें। दिनांक 15 को परेशानी, 16 को खर्च, 17 को सुधार, 18 को प्रगति, 19 को लाभ, 20 को उत्साह, 21 को सुख। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह उत्साहप्रद हो सकता है। शुभ दिन 18 से 20 जनवरी एवं शुभांक 1, 4, 6।
धनु- आर्थिक व्यवस्था को सुचारु बनाने का प्रयास सफल हो सकता है और अच्छे लाभ की संभावना बनती रह सकती है किन्तु सोच स्पष्ट होनी चाहिए और किसी भी दुविधा से अपने मस्तिष्क को अलग रखना चाहिए। यदि कोई कानूनी मसला चल रहा हो तो प्रयास करने से निर्णय पक्ष में जाने की संभावना रहेगी। दिनांक 15 को मनोरंजन, 16 को प्रगति, 17 को दुविधा, 18 को खर्च, 19 को समाधान, 20 को लाभ, 21 को सहयोग। धनु लग्न के लिए सप्ताह अच्छी संभावनाओं का रहेगा। शुभ दिन 16, 20 और 21 जनवरी एवं शुभांक 2, 6, 9।
मकर- कर्मक्षेत्र में हो रहे परिवर्तन को समझदारी से देखना होगा जिससे उसमें अनुकूलता को बढ़ाया जा सके। कई खर्चे सामने आ सकते हैं और पूंजी निवेश की भी संभावना बढ़ सकती है परन्तु निवेश की बारीकियों को समझना पड़ेगा। बुद्धि को उत्तेजना से मुक्त रखना होगा ताकि कोई नया विवाद जन्म न ले ले। दिनांक 15 को खानपान, 16 को प्रगति, 17 को लाभ, 18 को सुख, 19 को परेशानी, 20 को खर्च, 21 को सामान्य। मकर लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक मामलों के संभालने का होगा। शुभ दिन 16 से 18 जनवरी एवं शुभांक 2, 4, 6।
कुम्भ- अच्छी आय से होने वाली अच्छी आर्थिक स्थिति अनाप-शनाप खर्च के चलते चिंता में डालने वाली हो सकती है। व्यापारिक वर्ग अपने कर्म और उसके प्रतिफल से संतुष्ट हो सकता है, किन्तु आंतरिक संबंधों को लेकर तनाव की स्थिति में अपने आपको स्पष्ट रखना प्रसन्नतादायक हो सकता है। उत्साह बनाये रखना उचित होगा। दिनांक 15 को विश्राम, 16 को लाभ, 17 को प्रसन्नता, 18 को सुविधा, 19 को सुख, 20 को सामान्य, 21 को खर्च। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह संयमित रहने का होगा। शुभ दिन 17 से 19 जनवरी एवं शुभांक 1, 3, 7।
मीन- कर्मक्षेत्र में नये नये अवसर आ सकते हैं जिनका उपयोग करना सही हो सके, इसका प्रयत्न करना उचित होगा। खर्च के अनुपात में आय बढ़ा रहेगा, किन्तु उसमें स्थिरता बनी रहे और कुछ संचय हो सके, इसका भी प्रयत्न करना होगा। छोटी-छोटी घटना भी किसी बड़े अवरोध की सूचना हो सकती है, इसका ध्यान रखना होगा। दिनांक 17 को परेशानी, 18 को कष्ट, 17 को समाधान, 18 को प्रगति, 19 को सहयोग, 20 को लाभ, 21 को सुख। मीन लग्न के लिए सप्ताह प्रसन्नतादायक हो सकता है। शुभ दिन 18 से 20 जनवरी एवं शुभांक 4, 6, 8।

Visited 183 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

अगर त्वचा के लिए चाहते हैं प्राकृतिक निखार तो करें ये उपाय

कोलकाता : आज की बिजी लाइफ में महिलाएं अपनी त्वचा का ध्यान पूरी तरह से नहीं रख पाती। ऐसे में प्रकृति प्रदत्त साधनों का प्रयोग आगे पढ़ें »

ऊपर