Summer Special : धूप के कारण खोई हुई चमक को वापस ले आएगा ये स्पेशल फेस पैक

कोलकाता : गर्मियों में धूप, धूल और पसीना आपके चेहरे की रंगत को फीका कर देते हैं। ऐसे स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए खास देखभाल की आवश्यकता होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए समर स्पेशल फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं। इस फेस पैक को टमाटर, कॉफी और शहद की मदद से तैयार किया जाता है। टमाटर में ब्लीचिंग गुण मौजूद होते हैं। इसलिए इससे आपके फेस की टैनिंग को रिमूव करने में मदद करता है। इसके साथ ही कॉफी चेहरे की गंदगी को हटाकर चमक को बढ़ाने में मदद करती है। वहीं शहद में ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे आपकी स्किन को डीप नरिश बनी रहती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं, तो चलिए जानते हैं समर स्पेशल फेस पैक कैसे बनाएं…
समर स्पेशल फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-
2 टुकड़े टमाटर (1 पीस के)
1/2 चम्मच कॉफी
1 चम्मच शहद
समर स्पेशल फेस पैक कैसे बनाएं?
समर स्पेशल फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले टमाटर लें। फिर आप इसको अच्छे से धोकर 2 भागों में काट लें। इसके बाद आप टमाटर का कटा हुआ एक भाग अपने हाथ में लें। फिर आप टमाटर के अंदर के कटे हुए भाग में आधा चम्मच कॉफी और 1 चम्मच शहद डालें। इसके बाद आप इन तीनों चीजों को एक साथ अपने फेस पर हल्के हाथ से लगाएं। फिर करीब 5-7 मिनट तक इसे चेहरे पर रगड़ते मसाज करें। इसके बाद आप इसको फेस पर लगभग 5 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। फिर आप ठंडे पानी की मदद से चेहरे को धोकर साफ कर लें। इसके बाद आप चेहरे पर कोई क्रीम या लोशन जरूर अप्लाई करें।

Visited 163 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

भूकंप के 80 झटकों से हिला ताइवान, 6.3 रही तीव्रता

ताइवान: ताइवान में भूकंप के लगातार 80 झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, सोमवार देर रात आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर आगे पढ़ें »

ऊपर