किचन में रखा ये 10 रुपये का मसाला देगा घने-मोटे और लंबे बाल

कोलकाता : मौजूदा दौर के बढ़ते हुए प्रदूषण ने बालों पर काफी बुरा असर दिखाया है। सर्दियां आते ही बालों की दिक्कतें और ज्यादा बढ़ जाती हैं। इस दौरान बालों में डैंड्रफ और बाल झड़ने की दिक्कत काफी देखने को मिलती है। हेयर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किचन में रखा हुआ मसाला आपके बालों को मजबूती देता है। इसके अलावा यह बालों की ग्रोथ को भी बढ़ा देता है। आपको बता दें कि मेथी के दाने में आयरन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो बालों के पोषण के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। हेयर एक्सपर्ट्स के बताएं कुछ तरीकों का यहां जिक्र किया जा रहा है जिससे आपके बालों की रौनक फिर से लौट आएगी।
1. ज्यादातर लोग सर्दियों में डैंड्रफ युक्त रूखे बेजान बालों से परेशान रहते हैं। बता दें कि मेथी आपको इन दिक्कतों से छुटकारा देता है। आपको करना बस इतना है कि रातभर एक मुठ्ठी मेथी को भिगो कर रखना है। इसके बाद उसके पानी को सुबह छान लेना है। इस पानी को सुबह सवेरे बालों की जड़ों में लगाएं और शाम में बालों को धोकर सुखा लें। ऐसा करने से बालो की शाइनिंग वापस लौट आएगी।
2. अगर आपके बाल कम उम्र में ही सफेद हो रहे हैं तो आप रात में भीगे हुए मेथी के दानों को उबाल कर उसका पेस्ट बना लें। इसके बाद उसके पानी में गुड़हल की पत्तियां और फूल डालें। पानी ठंडा होने के बाद इसे सिर पर लगाएं और 30 मिनट के बाद सिर को पानी से धोकर बालों को सुखा लें। दो हफ्ते तक ऐसा करने से आपके बालों की दिक्कत दूर हो जाएगी।
3. मेथी का सेवन आप सलाद में डालकर भी कर सकते हैं। आपको करना बस इतना है कि रात में मेथी को भिगोकर रख दें और भीगे हुए मेथी के दानों को सलाद में डालकर खाएं। इससे भी बालों में पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

बारिश में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान ? तो ऐसे बचें

नई दिल्ली : बरसात के मौसम में यदि हम भीग जाते हैं तो हमें कई प्रकार की वायरल का सामना करना पड़ता है। इस मौसम आगे पढ़ें »

ऊपर