कोलकाताः अगर आप लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो वैलेंटाइन डे को पुराने तरीके से अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट करना आपके लिए मुश्किल भरा हो सकता है। हालांकि, टेक्नोलॉजी के सहारे से आप दूर से भी अपने साथी को प्यार महसूस करा सकते हैं। आज के जमाने में टेक्नोलॉजी ने सब कुछ बदल दिया है। अब किसी खास अवसर को मनाने के लिए लंबी दूर तय करने की जरूरत नहीं। आप दूर से भी अपने पार्टनर के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। यकीन मानिए आपके पार्टनर को भी आपका यह अंदाज काफी पसंद आएगा। यहां हम आपको वेलेंटाइंस डे को खास बनाने के लिए टेक्नोलॉजी से जुड़े कुछ टिप्स बता रहे हैं।
अपने पार्टनर को एक केयर पैकेज भेजें
टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब किसी भी समान को आसानी से कोरियर किया जा सकता है। इसके लिए कई वेबसाइट मौजूद हैं। इस वेलेंटाइंस डे अपने साथी के पसंदीदा ट्रीट्स, किताबें, या अन्य वस्तुओं का एक बॉक्स तैयार करें और उन्हें भेज दें। आप गिफ्ट भेजने के लिए ऑनलाइन गिफ्ट कोंबो भी देख सकते हैं।
वर्चुअल डेट करें प्लान
लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले अपने पार्टनर को डेट पर नहीं ले जा सकते हैं, लेकिन हां टेक्नोलॉजी की सहायता से एक वर्चुअल डेट जरूर प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल करें। डेट को कैंडललाइट डिनर और मूवी के साथ पूरा करें।
ऑनलाइन लव लेटर भेजें
पुराने जमाने में हाथ से लिखकर लव लेटर भेजे जाते थे, जो हर किसी को बहुत पसंद आते थे। अब भी अपने पार्टनर के लिए एक लव लेटर लिख सकते हैं। इस लेटर को आप वॉट्सएप या ईमेल के माध्यम से अपने साथी को भेज सकते हैं। लेटर में बताएं कि वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं।