
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में चोरों ने सदर थाने से महज चंद कदम की दूर पर किराना दुकान से लाखों का माल साफ कर दिया। दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, दुकानदार गुरुवार सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा गेट टूटा है और दुकान से ज्यादातर सामान गायब है। गल्ले में रखे 25 लाख रुपए भी गायब थे। उसने आसपास के लोगों से भी पूछा लेकिन इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी। फिलहाल दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।