
कोलकाताः जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन कई बार व्यक्ति मुसीबतों से घिर जाता है और उससे बाहर निकलने की उसकी कोशिशे नाकाम होती नजर आती हैं। ऐसे समय में व्यक्ति धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष, मोटिवेशनल किताबों आदि की मदद लेता है। ज्योतिष शास्त्र की तरह लाल किताब में ऐसी स्थितियों के लिए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं ऐसे प्रभावी उपाय जो आपको धन हानि, करियर में तरक्की न होने, बीमारी, कामों में आ रही रुकावटों आदि समस्याओं से बचाने में मदद करेंगे। खास बात ये भी है कि ये उपाय तेजी से असर दिखाते हैं।
घर की कलह और नुकसान से बचने का उपाय
घर में बार-बार झगड़े होते हों या बार-बार नुकसान हो रहा हो तो बुधवार के दिन 7 प्रकार के अनाज का दान करें। साथ ही नागरमोथा की जड़ धारण करके राहु यंत्र की स्थापना करें और रोज उसकी पूजा करें। इससे तेजी से लाभ होगा।
संकटों-मुसीबतों से बचाव का उपाय