ऐसा सपना आए तो स‍मझिए मिलने वाले हैं ढेर सारे पैसे

कोलकाता : कमोबेश हर व्‍यक्ति को रात में नींद में कभी न कभी सपने आते ही हैं। हर सपने में कोई न कोई संकेत छिपा होता है, जो आने वाले घटनाक्रम का इशारा देता है। स्वप्न शास्त्र में हर सपने से जुड़ा मतलब बताया गया है। आज हम ऐसे शुभ सपनों के बारे में जानते हैं जो धन-लाभ तरक्‍की जैसी शुभ घटनाओं का संकेत देते हैं…
शुभ सपने
सपने में घोड़ा देखना : स्‍वयं को घोड़े की सवारी करते देखने का मतलब है कि आपका आने वाला जीवन खासा खुशहाल रहेगा। वहीं घोड़े को तेज दौड़ाते हुए देखने का मतलब है कि किसी महत्‍वपूर्ण काम में आपको आसानी से सफलता मिलने वाली है।
सांप को बिल में या उसके आसपास देखना: यह सपना जल्‍द ही अचानक धन मिलने का संकेत देता है।
सपने में खुद को नए कपड़े पहनते देखता: ऐसा सपना अच्‍छे भविष्‍य का संकेत देता है, जिसमें सुख-समृद्धि दोनों ही मिलने वाली हैं।
पेड़ पर चढ़ते हुए देखना: खुद को पेड़ चढ़ते हुए देखने का मतलब है कि आपको अचानक कहीं से पैसे मिलने वाले हैं।
महिला को डांस करते देखना: ऐसा सपना भी धन लाभ का संकेत देता है।
खुद को पानी पीते या पानी पर चलते हुए देखना: खुद को पानी पीते हुए देखने का मतलब है आपका पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिलने वाला है। वहीं खुद को पानी पर चलते देखना बहुत बड़ी सफलता या पद प्राप्ति का प्रबल योग बताता है।
सपने में मधुमक्खी का छत्ता: ऐसा सपना भी अचानक धन दिलाने का संकेत देता है।
सपने में देवी देवता को देखना: यह सपना तो बहुत ही शुभ होता है। यह अपार धन के साथ-साथ खुशहाली मिलने का भी संकेत है।
सपने में जलता हुआ दीपक देखना: यह किसी बड़े काम में सफलता मिलने का संकेत है। यह सपना कई लिहाज से शुभ माना जाता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर