
रांची : नये साल के पहले दिन यानी शुक्रवार से रोजमर्रा के जीवन से जुड़े कुछ जरूरी नियम बदल जाएंगे। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत 1 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य होगा। बिना फास्टैग के नेशनल हाईवे टोल पार करने वाले चालकों को दोगुना चार्ज देना होगा। फिलहाल सभी टोल प्लाजा पर 80% लाइनों को फास्टैग और 20% लाइनों को कैश में इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही गूगल पे से लेनदेन यानी अमेजन पे, गूगल पे और फोन पे भी महंगा हो सकता है।
1 जनवरी के बाद लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल नंबर पर फोन लगाने के लिए 0 का इस्तेमाल करना होगा। बिना जीरो लगाए कॉल नहीं लगेगा। छोटे कारोबारियों को सरल, त्रैमासिक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) रिटर्न फाइलिंग सुविधा मिलेगी। नए नियम के तहत जिन कारोबारियों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपए से कम है, उन्हें हर महीने रिटर्न दाखिल करने की जरूरत नहीं होगी। टैक्सपेयर्स को केवल 8 रिटर्न भरने होंगे। इसके अलावा चेक से पेमेंट के नियम में भी सरकार बदलाव कर रही है, जिसके तहत 50,000 रुपए से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (सकारात्मक भुगतान व्यवस्था) लागू होगी।