डार्क सर्कल के पीछे होते हैं ये 3 सबसे बड़े कारण, जानें हर कारण का असरदार उपाय

कोलकाता : आंखों के नीचे काले घेरे आपके चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ देते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, डार्क सर्कल होना इस बात का भी सबूत है कि आपकी स्किन की हेल्थ में गड़बड़ी चल रही है। दरअसल कई कारणों से हमारी स्किन हेल्थ बिगड़ने लगती है और चूंकि, आंखों के आसपास की त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती है। इसलिए, आंखों के नीचे डार्क सर्कल जल्दी आने लगते हैं। आइए इस आर्टिकल में डार्क सर्कल के 3 सबसे बड़े कारण जानते हैं और हर कारण का असरदार  उपाय जानते
आंखों के नीचे काले घेरों के 3 कारण
अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो रहे हैं, तो उसके पीछे 3 निम्नलिखित कारण  हो सकते हैं…
1. पहला कारण- थकान
जब आप कई हफ्तों तक पर्याप्त नींद ना ले पा रहे हों और काम का दबाव बढ़ रहा हो, तो आपकी आंखों पर थकान आने लगती है। जिससे पलकों में सूजन और आंखों के नीचे गड्ढे बढ़ जाते हैं।
उपाय- रोजाना रिलैक्स करने वाली एक्सरसाइज करें। इसके लिए डीप ब्रीदिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. दूसरा कारण- एलर्जी
अगर आपने हाल ही में कोई नया आई मेकअप या मस्कारा इस्तेमाल करना शुरू किया है, तो यह डार्क सर्कल का कारण बन सकता है। क्योंकि, मस्कारा या आई मेकअप में मौजूद केमिकल आंखों के पानी में जा सकते हैं। जिसके कारण आंखों से पानी आना, लाल और सूजी हुई आंखें और डार्क सर्कल की समस्या हो सकती है।
उपाय- करीब दो-तीन हफ्तों तक आई मेकअप करना छोड़ दें और डॉक्टर की सलाह पर दिन में तीन बार antihistamine आईड्रॉप का इस्तेमाल करें. अगर राहत नहीं मिलती है, तो डॉक्टर को दिखाएं.
3. तीसरा कारण- आनुवांशिक
अगर आपके पेरेंट्स के भी आंखों के नीचे काले घेरे हैं, तो आपकी आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल्स आ सकते हैं। क्योंकि, आनुवांशिक रूप से आपकी त्वचा में हाइपरपिग्मेंटेशन होता है, जिसके कारण आंखों के नीचे की त्वचा डार्क होने लगती है।
उपाय- रात में आई मॉश्चराजिंग क्रीम, कंसीलर आदि का इस्तेमाल करें।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Sunday Mantra : रविवार के इन सरल उपायों से संवर जाती है किस्मत, चुटकी बजाते …

कोलकाता : हिंदू धर्म में पांच देवताओं की पूजा बहुत ज्यादा जरूरी मानी गई है, जिसमें सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान गणेश जी, सभी संकटों आगे पढ़ें »

Jadavpur University Admission : शुरू हुई प्रवेश प्रकिया, आप भी…

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह 23 जून तक चलेगी। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। स्टूडेंट्स कला और आगे पढ़ें »

ऊपर