
उदयपुरः उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या, अचानक आवेश में की गई वारदात नहीं थी। रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के लिए ना सिर्फ लंबी साजिश रची थी, बल्कि बारीकी से इसकी तैयारी की थी। उन्होंने कन्हैया की दुकान पर जाने, गला रेतने से लेकर भागने तक का पूरा खाका तैयार कर लिया था। सर तन से जुदा करने में कोई चूक ना हो जाए, इसको लेकर उन्होंने ऑनलाइन तैयारी की थी। वह बार-बार गला रेतने वाले वीडियो देखा करते थे।
रियाज-गौस समेत कन्हैया की हत्याकांड में गिरफ्तार सभी चार आरोपियों से जयपुर के एटीएस-एसओजी मुख्यालय में एनआईए पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, रियाज और गौस के मोबाइल में पाकिस्तानी कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के कई वीडियो मिले हैं। दोनों इंसानों का गला रेतने के वीडियो भी देखा करते थे। कन्हैया की हत्या से पहले भी उन्होंने कई वीडियो को देखे थे।