
बांदा: बांदा में तीन दिन पूर्व रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था, जिसमें युवक द्वारा आत्महत्या की बात कही गई थी, लेकिन शुक्रवार को मॉडल शॉप में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने से इस मामले में नया मोड़ आ गया। इसमें एक पूर्व विधायक के भाई समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक का भाई शराब की दुकान का संचालक भी है, जिससे यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है। वहीं मामले पर अतिरिक्त अधीक्षक ने कहा “बांदा में एक शराब की दुकान के मालिक और कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक युवक को पीटा, घटना के एक दिन बाद युवक की मृत्यु हो गई। मामले की जांच करते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें मृतक के साथ मारपीट की जा रही है, वीडियो की जांच की जा रही है।”
बांदा में अतुल गुप्ता की सत्ता संरक्षित गुंडों द्वारा पिटाई कर हत्या स्तब्ध कर देने वाली वारदात है।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना!
दोषियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर हो न्याय।@dgpup pic.twitter.com/5JvUzI6Gdf
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 15, 2022
जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें नरैनी के पूर्व बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के भाई राजा द्विवेदी निवासी अतर्रा और महिंद्रा एजेन्सी के मैनेजर राजेंद्र द्विवेदी निवासी कर्वी चित्रकूट समेत सौरभ निवासी शास्त्रीनगर व एक अन्य व्यक्ति शामिल है।