
कोलकाताः अगर आप लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में हैं तो वक्त के साथ सेक्स का मजा कम हो जाता है। बोरिंग सेक्स लाइफ रिलेशनशिप में कई तरह के कॉम्प्लिकेशन आ जाते हैं। ऐसे में अपने बेड एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए आपको कुछ भी फिल्मी करने की जरूरत नहीं है। बल्कि बेहद आसान टिप्स के साथ आप सेक्स का फिर से पहले की तरह मजा ले सकते हैं।
सेक्सटिंग करेगा कमाल
सेक्सटिंग को अकसर डेसपेरेट समझा जाता है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह आपकी सेक्स लाइफ में जान ला सकता है। सही समय देखकर अपने पार्टनर को नॉटी मैसेज डाल दें। फिर देखिए, बात कहां से कहां पहुंचती है।
टॉयज की लें मदद
कई कपल अपनी बेडरूम लाइफ में सेक्स टॉयज को शामिल करते हैं। इसे अपनी लाइफ में शामिल करना भी अच्छा आइडिया है। इसके इस्तेमाल से सेक्स की पहले सी एक्साइटमेंट लौट सकती है। चेन, फेदर, वाइब्रेटर, हैंडकफ्स जैसी चीजें यूज करके आप अपनी सेक्स लाइफ को काफी मजेदार बना सकती हैं।