
नई दिल्लीः द पावर ऑफ मां का चप्पल इस infinite! स बात का अंदाजा तो लगभग सभी को होगा। तभी मीमबाज कहते हैं- डोंट अंडर एस्टीमेट पावर ऑफ मां की चप्पल। यह चप्पल आपको कब, क्यों और कैसे पड़ जाए किसकी कोई गारंटी नहीं। यह उड़ते हुए भी आप तक पहुंच सकती है, सामने से तो पड़ ही सकती है। आज मां की चप्पल की बात इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर बड़ा ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक युवक मां को एयरपोर्ट लेने गया है। लेकिन मां बालक को देखते ही गले नहीं लगाती, बल्कि चप्पल से उसका स्वागत कर देती है!
क्या है वीडियो में?
View this post on Instagram
यह वायरल इंस्टाग्राम रील में आप देख सकते हैं कि शख्स एयरपोर्ट अराइवल पर एक हाथ में गुलदस्ता और दूसरे में बोर्ड पकड़े खुशी-खुशी अपनी मां की ओर बढ़ रहा है। बोर्ड पर लिखा है- हमने आपको बहुत याद किया। लेकिन जैसे ही मां, लड़के को देखते ही यह भूल जाती है कि वह एयरपोर्ट पर हैं। क्योंकि वो तुरंत पैर से एक चप्पल निकालती है और फिर दे चप्पल… दे चप्पल… पड़ती है बंदे के!