मुंह के आसपास की स्किन हो गई है काली? अपनाएं ये टिप्स

Fallback Image

कोलकाता : बहुत से लोगों के मुंह के आस-पास की स्किन काली और बेजान नजर आती है। ये पिगमेंटेशन के लक्षण हो सकते हैं। वहीं मुंह के आस पास की स्किन काली होने पर आपका चेहरा बेकार नजर आता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे। पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

आलू का रस 
मुंह के आसपास की स्किन अगर काली पड़ गई है तो आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको लगाने के लिए आलू की स्लाइस काटें और इसे स्किन पर लगा लें। आलू का रस निकालकर रूई की मदद से भी स्किन पर लगा सकते हैं। अब इसके रस को 15 मिनट तक लगा रहने दें और साफ पानी से धो लें। इसकी मदद से स्किन की रंगत मे सुधार होगा। बता दें आलू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जिससे स्किन का कालापन दूर करने में मदद मिलती है।
टमाटर का रस
चेहरे पर मुंह के आसपास की स्किन काली नजर आ रही है तो आप टमाटर का रस लगा सकते हैं। इसको लगाने के लिए टमाटर का रस एक कटोरी में निकालकर रख लें। फिर इस रस को स्किन पर लगाकर 10 मिनट मालिश करें। अब इसे साफ पानी से धो लें। बता दें टमाटर में एंटी-एजिंग गुम पाए जाते हैं। इसलिए इसका इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स आदि समस्या दूर हो सकती है।
नींबू का रस
नींबू के रस से भी मुंह के आसपास की स्किन को साफ रख सकते हैं। वहीं चेहरे पर पिगमेंटेंशन के लक्षण नजर आने पर नींबू के रस को सीधा चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। नींबू के रस से दाग-धब्बे तो दूर होते हैं। बता दें नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत साफ होती है।
गुलाब जल
स्किन का टेक्सरचर सुधारने के लिए गुलाब जल की मदद ले सकते हैं। गुलाबजल का कोई बड़ा साइड इफेक्ट स्किन पर नहीं होता है। गुलाब जल को रूई की मदद से स्किन पर लगा दें। इससे पूरे चेहरे की अच्छी तरह से मालिश करें। बता दें अगर आप रोजाना गुलाब जल की रंगत में फर्क देखने को मिलेगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर