
कोलकाताः सेक्स का मजा तभी आता है तब पति-पत्नी इंटीमेट होने के दौरान सिर्फ तन ही नहीं, बल्कि इमोशनली भी एक-दूसरे से जुड़ते हैं। हालांकि कई कपल्स लंबे समय तक इंटीमेट होने के लिए एक ही तरह के सेक्स पोजीशन को ट्राई करते हैं। बार-बार एक ही तरह का सेक्स पोजीशन कई बार आपको बोरिंग भी लगता होगा, लेकिन कई लोगों को बेस्ट सेक्स पोजीशन्स के बारे में जानकारी ही नहीं होती है, जिसके चलते वो नए-नए पोजीशन्स ट्राई नहीं कर पाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सेक्स के दौरान कुछ खास सेक्स पोजीशन्स को ट्राई करने से सेक्स का मजा डबल हो सकता है।
अगर आप ऑर्गेज्म तक पहुंचना चाहते हैं और सेक्स का सही तरीके से आनंद उठाना चाहते हैं तो बेड पर एक-दूसरे को संतुष्ट करने के लिए कुछ खास सेक्स पोजीशन्स को ट्राई कर सकते हैं।
- मिशनरी सेक्स पोजीशन
यह सबसे आसान और कॉमन सेक्स पोजीशन है। ज्यादातर कपल्स सेक्स की शुरुआत मिशनरी सेक्स पोजीशन से ही करते हैं, इसलिए इसे सेक्स का सबसे बेसिक पोजीशन कहा जाता है। सेक्स के एक्पीरियंस को बेहतर और प्लेजर को बढ़ाने के लिए इस पोजीशन को ट्राई कर सकते हैं। कमर के नीचे महिला पार्टनर को सहारा देने के लिए आप तकिए का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- काउगर्ल्स हेल्पर
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर पुरुष अपनी महिला पार्टनर के साथ सेक्स के दौरान जल्दी थक जाते हैं या फिर प्राइवेट पार्ट छोटा होने के कारण महिला पार्टनर सेक्स के प्लेजर को एन्जॉय नहीं कर पाती हैं। अगर आपके साथ ऐसी कोई समस्या है तो आप अपनी पार्टनर को संतुष्ट करने और सेक्स के आनंद को दोगुना करने के लिए काउगर्ल्स हेल्पर सेक्स पोजीशन ट्राई कर सकते हैं। इस पोजीशन में पुरुष नीचे होता है और महिला उसके ऊपर होती है। इस पोजीशन में दोनों को सेक्स का बराबर आनंद मिलता है।
- डॉगी स्टाइल
अगर आप सेक्स के आनंद को दोगुना करना चाहते हैं तो फिर अपनी पार्टनर के साथ डॉगी स्टाइल सेक्स पोजीशन ट्राई कर सकते हैं। अगर आपकी महिला पार्टनर की कमर में किसी प्रकार का दर्द या परेशानी नहीं है तो आप दोनों के लिए डॉगी पोजीशन बेस्ट साबित हो सकता है। इस पोजीशन में महिला पार्टनर को सेक्स में भरपूर प्लेजर मिलता है और वो ऑर्गेज्म तक जल्दी पहुंचती है।
- 69 सेक्स पोजीशन
69 सेक्स पोजीशन का जिक्र कामसूत्र में भी किया गया है। इस पोजीशन में महिला और पुरुष पार्टनर को सेक्स में बराबर का सुख मिलता है। इस पोजीशन में महिला पार्टनर के प्राइवेट पार्ट के सामने पुरुष पार्टनर का मुख होता है और पुरुष पार्टनर के प्राइवेट पार्ट के सामने महिला पार्टनर का मुख होता है। यह अवस्था 69 पोजीशन कहलाती है, जिससे दोनों सेक्स का पूरा आनंद उठा पाते हैं।
- द सीशेल पोजीशन
अगर आप अपनी पत्नी या प्रेमिका को पूरी तरह से सेक्स का सुख देना चाहते हैं तो बड़े आराम से आप द सीशेल सेक्स पोजीशन को ट्राई कर सकते हैं। मिशनरी पोजीशन में सेक्स करते हुए आप इस पोजीशन में आ सकते हैं। इस दौरान पुरुष पार्टनर टॉप पर होते हैं और महिला को इस पोजीशन में अधिक दर्द से दो-चार भी नहीं होना पड़ता है। इस पोजीशन में सेक्स का मजा दोनों ही पार्टनर को खूब आता है।