
भभुआः कई लोग ऐसे है जो अपनी शादी का अरमान पालते हैं। इतना ही नहीं शादी को लेकर कई तरह के सपने देखते हैं। जैसे कोई लड़की अपने होने वाले पति को लेकर काफी गम्भीर रहती है। उनके कई सपने होते हैं कि उनका सपनों का राजकुमार कैसा होगा वो क्या करता होगा। ठीक इसी तरह लड़का भी अपनी होने वाली दुल्हन को लेकर काफी उत्सुक रहता है। शादी का बंधन सात जन्मों का होता है और पति- पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे खास और ऊपर होता है। लेकिन जब रिश्तों में किसी बात को लेकर खटास आ जाए तो यह सात सेकेंड में ही खत्म हो जाता है। उसके सपनों की राजकुमारी कैसी होगी, देखने में कैसी होगी उसकी खुशी के लिए वो सबकुछ करने को तैयार रहते हैं लेकिन एक दुल्हन सुहागरात वाले दिन दूल्हे और उसके पूरे परिवार को चूना लगाकर गायब हो गई। भभुआ थाना इलाके की इस घटना में फरार दुल्हन अपने साथ लाखों रुपये के गहने और 30 हजार रुपये लेकर भाग गई है। हालांकि मामला काफी पुराना है लेकिन इन दिनों बिहार और मध्य प्रदेश व राजस्थान में लुटेरी दुल्हन की किस्से आम होते जा रहे हैं।
देश में ऐसे पहले भी कई मामले आ चुके हैं। हालांकि मामला मई महीने के बिहार का है। हम आपको इस लिए बता रहे हैं कि क्योंकि आप सर्तक रहे। हाल के दिनों में इस तरह की वारदात लगातार हो रही है। कहा जा रहा है कि नई बहू ने सुहागरात वाले दिन मौके का फायदा उठाया और जब घर के लोग किसी काम से कुछ देर के लिए बाहर निकले तो उसने घर में रखी ज्वैलरी और 30 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया और खुद फरार हो गई।
घरवाले जब उसे ढूंढने लगे और जब घर से जेवर और पैसे गायब होने की जानकारी मिली तो घरवालों को सारा खेल समझ आ गया। इससे पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ इसी तरह के मामले में प्रकाश में आए है।