इसलिए गैर मर्द से संभोग करना चाहती हैं लड़कियां, जानें इसके पीछे का ये बड़ा कारण…

कोलकाता : वैवाहिक जीवन में प्यार के साथ-साथ शारीरिक संबंधों की जरूरत मर्द और औरत दोनों को ही होती है हालांकि सैक्स से जुड़ी किसी भी बात को पुरुष बड़े आराम से शेयर कर लेते हैं जबकि महिलाएं शर्म और हिचकिचाहट महसूस करती हैं। यही कारण है कि स्त्री सैक्स का चरम सुख और पूर्ण आनन्द प्राप्त करने के बारे में स्वयं कुछ नहीं कहती लेकिन सैक्स एक ऐसी आग है जो भड़कने के बाद आसानी से शांत नहीं होती। इसी चक्कर में वह अन्य पुरुष की तरफ आकर्षित होती हैं लेकिन महिला का किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध बनाने के ओर भी कई कारण हो सकते हैं।
अगर पति अपनी पत्नी से ज्यादा काम और दोस्तों को महत्व देता है तो इस कारण महिलाएं अकेलापन महसूस करती हैं। ऐसे में जब उनका पार्टनर काम के सिलसिले में बाहर चला जाता है तो वह दूसरों में अपना सहारा ढूंढती हैं।
जब पति पत्नी में प्यार से ज्यादा तकरार होने लगता है तब रिश्ता ख़राब होने के कारण दोनों अपने लिए कही और सहारा ढूंढने लगते हैं। वहीं ऐसे अगर पुरुष महिला पर ध्यान न दें तो महिला बाहर रिश्ता बना लिया करती है।
कई बार पति का अफेयर किसी ओर महिला के साथ होता है जिसकी वजह से वह उसे कभी भी उस नजर से असेप्ट नहीं करता, जिसकी वजह से महिला खुद को टूटा हुआ महसूस करती है, जिससे वह भी किसी ओर से प्यार की उम्मीद करती हैं और रिश्ता बनाती है।
भारत के कई कोनो में आज भी कम उम्र की लड़कियों की शादी उनसे बहुत बड़े आदमी से कर दी जाती है। ऐसे में यह होना लाजमी है की कम उम्र की लड़की अपने उम्र के लड़के के तरफ आकर्षित हो। क्यों की इस उम्र के मतभेद के कारण अक्सर महिलाएं खुश नहीं रह पाती।
गरीबी में जीने वाली महिलाएं अक्सर पैसों की लालच में गैर पुरुषों संबंध बनाने से नहीं हिचकिचाती है। पति द्वारा उनकी इच्छाएं पूरी न कर पाना, कम आय की वजह से ऐशों आराम की जिंदगी न दे पाने की वजह से महिलाएं बाहर किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध बनाने को भी तैयार हो जाती हैं। अपने पार्टनर से सतुष्ट ना होने के कारण कई बार महिलाएं दूसरे पुरुषों की तरफ आकर्षित होती हैं।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

गद्दार हटाव नंदीग्राम बचाव : अभिषेक

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि तृणमूल राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को ललकारा है। आगे पढ़ें »

फिर रद्द हुई सुकन्या की जमानत याचिका

नयी दिल्ली/कोलकाता : तृणमूल नेता अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल की जमानत याचिका फिर खारिज कर दी गयी। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने करोड़ों आगे पढ़ें »

ऊपर