
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। तेजस्वी यादव ने सुबह 9 बजकर 53 मिनट पर बच्चे की फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। तेजप्रताप यादव ने इस खुशी में विधानसभा में लड्डू बांटे। इससे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है….अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी…मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई..। इसके साथ ही छोटी बुआ रोहिणी ने भी तेजस्वी और बच्ची की फोटो के साथ एक के बाद एक 2 ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे।