
रांची : रांची में गुरुवार सुबह एक टैंकर और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर में 12 यात्री घायल हो गये। यह सड़क दुर्घटना बस और तेल टैंकर के ओवरटेक के चक्कर में हुई। दरअसल, पटना से आ रही बस ओवरटेक करने के दौरान बूटी मोड़ शिवाजी नगर गेट के सामने एक तेल टैंकर से टकरा गई। इस टक्कर के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल तक पहुंचाया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पीसीआर वैन की पुलिस, बीआईटी थाना, खेलगांव थाना और सदर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में सभी घायलों को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेजा गया। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।