अपने साप्ताहिक राशिफल पर डालें एक नजर

Fallback Image

दिनांक 22 से 28 जनवरी 2023 तक
डॉ. मंगल त्रिपाठी
ग्रह संचरण : सूर्य और प्लूटो मकर में, शनि और शुक्र कुम्भ में, गुरु मीन में, राहु और हर्शल मेष में, मंगल वृष में, केतु तुला में, बुध धनु में एवं चंद्रमा 23/01 को घं. 13/52 से कुम्भ में, 25/01 को घं. 14/30 से मीन में, 27/01 को घं. 18/37 से मेष में संचरण करेंगे।
व्रत त्योहार- 22/01 को गुप्त नवरात्रि प्रारम्भ, श्री बल्लभावतार, 23/01 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती,24/01 को गौरी तृतीया, 25/01 को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, 26/01 को बसंत पंचमी, श्री पंचमी, सरस्वती पूजा, श्री शीतला षष्ठी (बंगाल), भारतीय गणतंत्र दिवस,28/01 को अचला सप्तमी व्रत।मेष- आर्थिक समस्याओं को लेकर जो चिंता चल रही होगी, उसकी प्रगति से उत्साह बढ़ सकता है। यदि कोई महत्वपूर्ण काम रुक गया हो तो उसका पूरा हो जाना संभव है। कोई नयी योजना प्रारम्भ की जा सकती है। प्रभावशाली लोगों का संपर्क उन्नतिदायक हो सकेगा और प्रसन्नता बढ़ेगी। दिनांक 22 को मनोरंजन, 23 को प्रगति, 24 को लाभ, 25 को प्रसन्नता, 26 को हैरानी, 27 को खर्च, 28 को सुधार। मेष लग्न के लिए सप्ताह कर्मव्यस्तता का हो सकता है। शुभ दिन 23 से 25 जनवरी एवं शुभांक 2,4, 8।
वृष- यदि कर्मक्षेत्र में कल्पना का योग रहे तो कोई नयी समस्या खड़ी हो सकती है इसलिए यथार्थ पर दृष्टि बनाये रखना कर्मक्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक होगा। अनुमान के आधार पर कोई भी आर्थिक कार्यक्रम बनाना उचित नहीं होगा। स्वास्थ्य को देखते हुए परिश्रम करना चाहिए। दिनांक 22 को विश्राम, 23 को सुख, 24 को प्रगति, 25 को समाधान, 26 को लाभ, 27 को सामान्य, 28 को खर्च। वृष लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक रहेगा। शुभ दिन 24 से 26 जनवरी एवं शुभांक 3, 7, 9।
मिथुन- किसी भी समझौते या कार्यक्रम पर यदि हस्ताक्षर करना पड़े तो समझ-बूझ की आवश्यकता होगी, क्योंकि किसी कानूनी पेंच का सामना करना पड़ सकता है। सट्टा- लॉटरी के आधार पर वादा नहीं करना उचित होगा। इधर उधर की बातें छोड़कर कामधंधे की बारीकियों पर ध्यान देना लाभदायक सिद्ध होगा। दिनांक 22 को परेशानी, 23 को कष्ट, 24 को सुधार, 25 को प्रगति, 26 को सुख, 27 को लाभ, 28 को खानपान। मिथुन लग्न के लिए सप्ताह सफलतादायक हो सकता है। शुभ दिन 25 से 27 जनवरी एवं शुभांक 2,5, 7।
कर्क- मकान संबंधी किसी समस्या का समाधान सहजता से हो सकता है और इससे लाभ भी हो सकता है। प्रारब्ध बलवान रहेगा जिसके चलते कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना किया जा सकता है किन्तु घर-गृहस्थी के मामले में पूरी सावधानी बरतना उचित होगा। वायु विकार से बचते रहना होगा। दिनांक 22 को विश्राम, 23 को सामान्य, 24 को परेशानी, 25 को तनाव, 26 को समाधान, 27 को लाभ, 28 को सुख। कर्क लग्न के लिए सप्ताह सामान्य रहने की आशा है। शुभ दिन 26 से 28 जनवरी एवं शुभांक 2,4, 7।
सिंह- चौतरफा उन्नति के लिए आवश्यक होगा श्रद्धेय लोगों का आशीर्वाद; जिससे किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है। भवन निर्माण के काम में लगे लोग लाभवान हो सकते हैं। कोर्ट कचहरी के मामले में थोड़ी भी असावधानी बड़ी उलझन पैदल कर सकती है। मौसमी प्रभाव से बचें। दिनांक 22 को सामान्य, 23 को लाभ, 24 को सुख, 25 को प्रगति, 26 को हैरानी, 27 को चिंता, 28 को सुधार। सिंह लग्न के लिए सप्ताह सुखप्रद हो सकता है। शुभ दिन 23 से 25 जनवरी एवं शुभांक 4, 6, 8।
कन्या-कामधंधे में विधि विधान का ध्यान रखना आवश्यक होगा ताकि कोई ऐसी समस्या उत्पन्न हो न जाय जिससे प्रगति रुके। कोई रुका हुआ मांगलिक कार्य अचानक ही हो जा सकता है। जहां तक हो सके मलिन बुद्धि या व्यक्ति से दूर रहना सुख देने वाला होगा। आर्थिक गतिविधियां संयमित रखें। दिनांक 22 को खानपान, 23 को प्रगति, 24 को लाभ, 25 को सहयोग, 26 को सुख, 27 को सामान्य, 28 को हैरानी। कन्या लग्न के लिए सप्ताह समझ बूझकर निर्णय लेने का होगा। शुभ दिन 24 से 26 जनवरी एवं शुभांक 5, 7, 9।
तुला- यातायात से सावधानी बरतते रहना उचित होगा। यदि कोई भूमि संबंधी विवाद हो तो उसे बुद्धिमानी से हल कर लेना चाहिए। दूसरे की समस्या अपने सिर पर लेना तो स्वयं को भारी पड़ सकता है। बुद्धि का सही प्रयोग करते हुए कर्मक्षेत्र में व्यवहार करना सफलतादायक हो सकता है। आर्थिक वादे संभलकर करें। दिनांक 22 को चिंता, 23 को तनाव, 24 को सुधार, 25 को प्रगति, 26 को लाभ, 27 को सुख, 28 को सहयोग। तुला लग्न के लिए सप्ताह बुद्धि को स्थिर रखने का होगा। शुभ दिन 25 से 27 जनवरी एवं शुभांक 4, 7, 9।
वृश्चिक- कई तरह की परिस्थितियों का मुकाबला करना पड़ सकता है जिसमें कामधंधे की समस्या प्रबल रहेगी। यदि कोई पारिवारिक विवाद हो तो जितना शीघ्र हो सके, इसे सुलझा लेना चाहिए। शुभचिंतकों का परामर्श उन्नति की ओर ले जा सकता है, इसलिए उसकी उपेक्षा करना उचित नहीं होगा। आर्थिक संतुलन बना रहेगा। दिनांक 22 को मनोरंजन, 23 को प्रगति, 24 को परेशानी, 25 को चिंता, 26 को सुधार, 27 को लाभ, 28 को सुख। वृश्चिक लग्न के लिए सप्ताह प्रगतिकारक हो सकता है। शुभ दिन 23, 27 और 28 जनवरी एवं शुभांक 1,4, 7।
धनु- आर्थिक प्रगति में कोई रुकावट न हो इसके लिए बुद्धि को संयत रखना उचित होगा और अनुमान के अनुसार आय न होने पर भी आत्मसंतोष कम नहीं हो, इसका ध्यान रखना होगा, जिससे आने वाले अवसरों का लाभ उठाया जा सके। कानूनी बातों में थोड़ा प्रयास भी बड़ी सफलता दिला सकता है। दिनांक 22 को मनोरंजन, 23 को प्रगति, 24 को लाभ, 25 को सुविधा, 26 को तनाव, 27 को चिंता, 28 को सुधार। धनु लग्न के लिए सप्ताह सुखद हो सकता है। शुभ दिन 22 से 24 जनवरी एवं शुभांक 2,4, 6।
मकर- विधि विधान या अन्य कारणों से खर्च होने की संभावना है जिससे आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है। कर्मक्षेत्र में कोई बड़ी उलझन आने की संभावना है जिसे सुलझाने में स्थिर बुद्धि की आवश्यकता पड़ेगी। पुरानी भूलों से सीख लेने का यह समय होगा जिससे प्रगति सुनिश्चित हो। दिनांक 22 को खानपान, 23 को लाभ, 24 को सुविधा, 25 को प्रगति, 26 को सहयोग, 27 को सामान्य, 28 को चिंता। मकर लग्न के लिए सप्ताह आर्थिक उतार-चढ़ाव का होगा। शुभ दिन 23 से 25 जनवरी एवं शुभांक 3, 6, 8।
कुम्भ- आर्थिक स्थिति का एक बहुत बड़ा अंश वाद विवाद में उलझ न जाय, इस पर ध्यान रखना सुरक्षा दे सकता है। कर्मक्षेत्र में थोड़ी बहुत समस्या होती रहेगी किन्तु समाधान भी होता रहेगा। इष्ट मित्रों से जहां तक हो सके सद्भाव बनाये रखना साहस बढ़ाये रखेगा। किसी वाद विवाद का समाधान लाभप्रद हो सकता है। दिनांक 22 को खर्च, 23 को चिंता, 24 को समाधान, 25 को लाभ, 26 को सुख, 27 को प्रगति, 28 को खानपान। कुम्भ लग्न के लिए सप्ताह लाभप्रद हो सकता है। शुभ दिन 25 से 27 जनवरी एवं शुभांक 2,6, 9।
मीन- आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव को देखते हुए जहां तक हो सके खर्च को सीमित रखना उचित होगा किन्तु यह सीमा कर्मक्षेत्र को प्रभावित न करे, इसका भी ध्यान रखना होगा। अच्छे लाभ के अवसर को पाने में लापरवाही करना उचित नहीं होगा। कामधंधे में तत्परता बनाये रखना और कदमों को संभाले रखना लाभदायक रहेगा। दिनांक 22 को मनोरंजन,23 को सुख, 24 को परेशानी, 25 को खर्च, 26 को समाधान, 27 को लाभ, 28 को प्रगति। मीन लग्न के लिए सप्ताह प्रतिष्ठादायक हो सकता है। शुभ दिन 22,23 और 27 जनवरी एवं शुभांक 2, 6, 8।

शेयर करें

मुख्य समाचार

गुजरात के कच्छ में मिले वासुकी नाग के जीवाश्म की क्या है सच्चाई ?

कच्छ: गुजरात के कच्छ में बहुत प्राचीन जीवाश्म मिले हैं। ये जीवाश्म वासुकी नाग के बताये जा रहे हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा नाग आगे पढ़ें »

DumDum Local Trains : दमदम में आज से 20 दिनों तक रद्द रहेंगी ट्रेनें

कोलकाता : दमदम स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग परिचालन के कारण इसके पहले भी यात्रियों को कई दिनों तक परेशानी उठानी पड़ी थी। वहीं फिर पूर्व रेलवे आगे पढ़ें »

ऊपर