
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रहने वाला एक शख्स गुरुवार को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है। मरीज की पहचान रामबाबू के तौर पर हुई है। उन्हें कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गाय है। वह करीब 10 दिनों से बुखार, सर्दी, खांसी और पीठ दर्द का सामना कर रहे थे। इधर, प्रदेश में सुअरों की मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है।