
दुमका : शिकारीपाड़ा थाना में पोस्टेड एएसआई इंद्रजीत कुमार सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वो गोड्डा के ठाकुरगंगती थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। शनिवार रात वो खाने के बाद सोने चले गए। सुबह जब उनको जगाने के लिए लोग गए तो वह अपने बिस्तर पर मृत पाए गए। घटना की खबर मिलते ही पूरे थाना में हड़कंप मच गया है। जिले के एसपी अंबर लकड़ा, एसडीपीओ नूर मुस्तफा और शिकारीपाड़ा के बीडीओ जांच के लिए मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ ने कहा कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा जाएगा, इसके बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।