
जमशेदपुर : आदित्यपुर में एक युवक ने शादी के छह माह बाद ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। दरअसल, ग्वालियर से फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा सालडीह बस्ती निवासी 26 वर्षीय देवाशीष पॉल रविवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, जहां से लौटने के बाद देर रात उसने अपने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में दांपत्य जीवन में आंतरिक कलह की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि, पुलिस इसके अलावा कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। मालूम हो कि देवाशीष की शादी लॉकडॉउन के दौरान ही हुई थी। शादी के छह महीने ही हुए थे।