
मालदह : जमीन दखल को केंद्र कर मालदह के चांचल थाना के नयाटोला इलाके में उत्तेजना फैल गयी। दलबल लेकर निर्माणाधीन मकान पर हमला किये जाने का आरोप है। कूरियर सर्विस ऑफिस में मशीनों और दरवाजों समेत कई मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त किये जाने का आरोप है। खबर पाकर चांचल थाना इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इलाके के निवासी रफीकुल आलम ने दावा किया कि वह अपनी जमीन पर घर बनवा रहे थे। बाहर से कुछ बदमाशों ने आकर अचानक हथियार से हमला कर दिया। निर्माणाधीन घर व संलग्न कूरियर सर्विस के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गयी। आरोप है कि कुछ दिनों पहले इलाके के एक पड़ोसी मोहम्मद रसूल ने निर्माणाधीन दीवार को बुलडोजर से तोड़ दिया। इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत की गयी है।