
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे राज्य में स्थिति सामान्य हो रही है और पाबंदियां भी हटाई जा रही है। इसके साथ घाटी की हालात में भी काफी सुधार हो रही है। अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती जिन्हें नजरबंद रखा गया है उन्हें भी जल्द रिहा किया जा सकता है। हालांकि गुरुवार को मुफ्ती से उनकी मां और बहन रूबया सईद ने शाम 4 बजे मुलाकात की। मालूम हो कि महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर के चश्माशाही रिसॉर्ट में नजरबंद रखा गया है।
बेटी ने पहले की थी भेंट
जानकारी के अनुसार महबूबा मुफ्ती ने 27 अगस्त को अपनी बेटी सना से पहली बार डीसी ऑफिस में मिली थी। सना को प्रशासन की ओर से पहले ही सूचित कर दिया गया था कि महबूबा से मिलने के लिए इजाजत लेने की जरुरत नहीं है। इसके साथ ही अन्य नेताओं से मुलाकात करने के लिए भी किसी प्रकार का रोक नहीं लगाया गया था।
बातचीत में कोई बुराई नहीं
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने यह सपष्ट कर दिया है कि हिरासत में रखे गए राजनीतिक नेताओं के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। हालांकि लोकल प्रशासन और राज्य की एजेंसियों को उनसे मिलने की अनुमति दे दी गई है। रिहाई के बाद राज्य में शांति बनाए रखने पर अधिकारियों ने कहा कि बातचीत करने में कोई बुराई नहीं हैं क्योंकि ये हमारे अपने ही लोग हैं।