
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगरनिगम के वार्ड नंबर 13 के पंजाबी पाड़ा इलाके में एक बहुमंजिला मकान में भयावह आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। अगलगी को देख स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे व आग बुझाने में जुट गए। इसके साथ ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं व आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार जिस घर में आग लगी थी, वहां शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। हालांकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।