शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

encounter between security forces and terrorists

शोपियां : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आए दिन मुठभेड़ की घटना देखने को मिलती रहती है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शोपियां के पंडुशन क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। वहीं एक अन्य जवान के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान की पहचान 34 वर्षीय राष्ट्रीय राइफल (आरआर) के रामवीर के रूप में हुई। लेकिन रक्षा मंत्रालय की ओर से शोपियां में किसी भी जवान के शहीद या हताहत होने की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि सुरक्षाबलों की ओर से पंडुशन में आतंकियों के खिलाफ जांच अभियान जारी है। मालूम हो कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया था। इसके अलावा सुरक्षाबल के जवानों ने बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास तीन आंतकी घुसपैठियों को भी मार गिराया था।

सुरक्षाबलों के जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के पंडुशन में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षाबलों ने बीती रात से ही इलाके को घेर कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक बार फिर से पुलवामा हमले जैसे साजिश रचने की कोशिश की। हालांकि उनकी योजना नाकाम रही। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने शोपियां में सुरक्षाबल के 55 राष्ट्रीय राइफल (आरआर) की गाड़ी पर आईईडी से हमला किया था। लेकिन इस हमले में किसी भी जवान की हताहत होने की खबर नहीं है।

बता दें कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेेहाड़ा इलाके में 30 जुलाई को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकियों में से एक आंतकी जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर फैयाज पंजू था। पुलिस ने बताया कि पंजू वही आतंकी है जिसने जून महीने में अनंतनाग के केपी रोड पर सुरक्षाबलाें के खिलाफ षड्यंत्र रचा था। आपको बता दें कि उस हमले में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 5 जवानों समेत अनंतनाग के थाना प्रभारी अरशद खान शहीद हुए थे।

शेयर करें

मुख्य समाचार

कक्षा में बैठे-बैठे 9वीं के छात्र की हुई मौत, डॉक्टर ने बताई इसकी वजह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में 9वीं कक्षा के छात्र की कक्षा में बैठे-बैठे ही मौत हो गई। वह अचानक से पढ़ाई करते समय आगे पढ़ें »

खास अंदाज में करीना कपूर ने मनाया अपना बर्थडे, बहन भी रही मौजूद

मुंबई: भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री बेबो यानी करीना कपूर खान का आज बर्थडे है। करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ आगे पढ़ें »

ऊपर