
बोकारोः पुलिस ने सोमवार को बिहार के शेखपुरा बरबीघा के रहने वाले शातिर ठग और साइबर अपराधी सुधीर कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ प्रमोद सिंह नामक व्यक्ति ने कार देने के नाम पर दो लाख 20 हजार रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिले के सेक्टर-12 की पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सुधीर ने शेखपुरा-बरबीघा को अपना ठिकाना बनाया था, जहां से वह ठगी करता था। उसके अपराध का दायरा इतना बढ़ा कि वह बोकारो पुलिस रिकॉर्ड में मोस्ट वांटेड की श्रेणी में आ गया। शेखपुरा-बरबीघा को अपना ठिकाना बनाया था, जहां से वह ठगी करता था। सेक्टर-12 के अलावा सेक्टर- 6, सेक्टर- 4, बीएस सिटी, चास और पिंड्राजोरा पुलिस को आरोपी की तलाश थी।