
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की शनिवार की सुबह कोरोना से मौत हो गई। बिहार के सिवान संसदीय सीट से सांसद रह चुके शहाबुद्दीन ने दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में अंतिम सांस ली। बता दें कि शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे। इसी बीच वो कोरोना संक्रमित हुए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। तिहाड़ जेल के आईजी ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
बता दें कि सुबह से ही बाहुबली नेता की मौत की खबरों पर संशय बना हुआ था। इसी बीच तिहाड़ जेल के आईजी संदीप गोयल ने आरजेडी पूर्व सांसद की मौत की खबरों को सच बताया है। हालांकि, सुबह उन्होंने खुद ही इस बात को गलत बताया था।