न्यूटाउन के मिनी जू में जल्द दिखेंगे हिमालयन ब्लैक बियर, शेर और बाघ

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : न्यूटाउन में बनाये गये मिनी जू हरिणालय में कई एनक्लोजर बनाये गये हैं जिनमें कई तरह के पक्षी और शाकाहारी प्रजातियां रहती हैं। जू के अधिकारियों ने बताया कि अब नये एन्क्लोजर मांसभक्षी प्राणियों के लिये बनाये गये हैं। उन्हेंने कहा, ‘अभी तक 100 से अधिक दुर्लभ पक्षी, 2 जिराफ, 2 जेब्रा और एक हिप्पोपोटामस 12.5​0 एकड़ में फैले इस मिनी जू में है। जल्द ही हम यहां शेर, बाघ, लियोपर्ड फिशिंग कैट, लियोपर्ड कैट लायेंगे।’ उन्होंने कहा कि किसी भी प्रजाति की संख्या काफी अधिक नहीं होगी ताकि अतिरिक्त भीड़ रोकी जा सके। हिमालयन ब्लैक बियर को भी लाया जायेगा और उसे अलग एन्क्लोजर में रखा जायेगा। जू में फिलहाल स्पॉटेड डियर, बार्किंग डियर, मार्श क्रोकोडायल, सॉल्टवॉटर क्रोकोडायल और शुगर ग्लाइडर्स हैं। इसके अलावा एक अलग जोन बनाने पर बातचीत चल रही है जहां दुर्लभ प्रजातियों जैसे कि होलॉक गिबन, टैमारिंड मार्मोसेट, ह्वाइट लिप्ड टैमारिन, मोना मंकी रखे जायेंगे। वहीं रेप्टाइल जोन में विभिन्न प्रकार के पाइथॉन और लिजर्ड रखे जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘रेटिक्यूलेटेड पाइथॉन, इंडियन रॉक पाइथन, बॉल पाइथन, बर्मीज पाइथन, वॉटर मॉनिटर लिजर्ड और येलो मॉनिटर लिजर्ड रेप्टाइल जोन में रखे जायेंगे।’ ‘हम अलीपुर जू के भार को कम करना चाहते हैं, जहां दिसंबर-जनवरी में पीक सीजन के दौरान लाखों लोग आते हैं और बाकी साल हजारों लोग आते हैं। वहां ध्वनि और वायु प्रदूषण से उत्पन्न खतरे के कारण जानवरों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इको पार्क में नया मिनी चिड़ियाघर जानवरों के लिए एक आदर्श आवास हो सकता है।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Lok Sabha Election 2024: बंगाल में बंपर वोटिंग, देशभर में 102 सीटों पर डाले जा रहे वोट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण को लेकर देश के विभिन्न राज्यों में वोटिंग जारी है। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र आगे पढ़ें »

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

ऊपर