दो सालों के बाद मेट्रो में रिकाॅर्ड भीड़, महाचर्तुथी में 7.5 लाख यात्री

तृतीया में 6.5 लाख यात्री हुए थे सवार
पूर्व रेलवे में हावड़ा में 9 लाख और सियालदह में 16 लाख यात्री
कोलकाता : कोविड के दो साल के बाद अब लोग पूजा में घूमने के लिए निकले हैं। इसका अंदाजा तृतीया के दिन हुए 6.5 लाख मेट्रो यात्रियों की भीड़ से लगाया जा सकता है। इस बार तृतीया में 6,68,504 यात्री मेट्रो में बैठे थे जो कि रिकाॅर्ड भीड़ है। यह रिकार्ड टूटा चतुर्थी के दिन जब इस दिन 7.5 लाख यात्री मेट्रो में सवार हुए। इसी दिन की बात करें तो यह रिकाॅर्ड भीड़ गत 2019 में ही हुई थी। इसके बाद कोविड हो गया और लोगों की भीड़ कम हो गयी थी। इस बारे में मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि इस बार मेट्रो 280 सर्विसेज चला रही है। तृतीया के दिन दमदम में 83875 यात्री मेट्रो में सवार हुए जबकि रवींद्र सदन से 42,104 यात्री सवार हुए। इसके पहले अंतिम बार मेट्रो में 13 जनवरी 2020 को 6.5 लाख यात्री सवार हुए थे, जो कि 6,66,531 यात्री बैठे थे। इधर ईस्ट वेस्ट मेट्रो में 42,006 यात्री सवार हुए हैं। इधर पूर्व रेलवे की बात करें तो तृतीया के दिन हावड़ा में 9 लाख यात्री एवं सियालदह में 16 लाख यात्री ट्रेन में बैठे हैं, जो कि रिकाॅर्ड है। वहीं महाचर्तुथी के दिन यह संख्या 10 लाख और 17 लाख है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

West Bengal Weather: भीषण गर्मी की चपेट में बंगाल, 5 जिलों में जारी रेड अलर्ट

कोलकाता: देश के कई राज्यों में गर्मी चरम पर है। बंगाल में भी भीषण गर्मी पर रही है। आज गुरुवार(25 अप्रैल) को अलीपुर मौसम विभाग आगे पढ़ें »

ऊपर