राखी सावंत को कियारा और सिद्धार्थ को देखकर आती है घिन

मुंबईः राखी सावंत अपनी शादी को लेकर इन दिनों कोर्ट के चक्कर काट रही हैं। एक्ट्रेस ने पति आदिल खान दुर्रानी पर मारपीट, दहेज की मांग, हैरेसमेंट जैसे कई आरोप लगाए हैं। इस बीच अब राखी ने बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ और कियारा को लेकर कहा है कि उन्हें लव वर्ड्स को देखकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। उन्हें घिन आती है। कियारा और सिद्धार्थ की शादी पर बात करते हुए राखी ने कहा, ‘मुझे इतना सैड फील हो रहा है कि कियारा की शादी हुई और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई और उनकी न्यूज अच्छी फेलनी चाहिए दुनिया में, इतना पवित्र शादी, और मेरी गंदी न्यूज फैल रही है।” राखी सावंत ने कहा कि, ‘मुझे इतना फील हो रहा है, किसी भी शादी को देखती हूं ना, तो मुझे घिन आती है। किसी भी लव बर्ड्स को देखती हूं ना तो रो पड़ती हूं। 14 फरवरी आ रही है, और मेरा दिल रो रहा है।’

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

जितेंद्र तिवारी को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत

अपहरण का आरोप : राज्य सरकार से मांगा दो सप्ताह के अंदर जवाब सन्मार्ग संवाददाता नयी दिल्ली/कोलकाता : आसनसोल के भाजपा नेता व पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी आगे पढ़ें »

अर्जुन हुए विस्फोटक, कहा-ओवर काॅन्फिडेंस से हारे सागरदिघी

कोलकाता : बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने एक बार फिर सांगठनिक कमियों को गिनाते हुए विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर काॅन्फिडेंस आगे पढ़ें »

ऊपर