
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं। भारत की ओर बने नए टर्मिलन पर होने वाले कार्यक्रम में भी मोदी शामिल होंगे। वहीं पाकिस्तान भी इसी दिन करतापुर के गलियारे को खोलेगा। बताया जा रहा है कि इस उद्घाटन के बाद मोदी पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना भी करेंगे।
भारत ने पाकिस्तान को भेजा समझौता प्रस्ताव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत ने इसे लेकर पाकिस्तान को एक समझौता प्रस्ताव भेजा है। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 23 अक्टूबर को मीटिंग के लिए कहा है। हालांकी पाकिस्तान ने अब तक इसका जवाब नहीं दिया है। इस दौरान भारत पाकिस्तान द्वारा श्रद्धालुओं पर लगाए गए 20 डालर शुल्क के मुद्दे पर भी बात करेगा।
सभी सिखों के लिए अपने दरवाजे खोलने को तैयार पाक : इमरान
गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को घोषणा कर कहा था कि करतारपुर परियोजना का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। साथ ही उन्होंने कहा, यह परियोजना 9 नवंबर को जनता के लिए खोली जाएगी। पाकिस्तान दुनिया भर के सिखों के लिए अपने दरवाजे खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारतीय सिख श्रद्धालु वीजा मुक्त कर सकेंगे आवाजाही
मालूम हो कि करतारपुर के दरबार साहिब सिखों के लिए काफी पवित्र है। यह कॉरिडोर करतारपुर के दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक धर्मस्थल से जोड़ेगा। भारतीय सिख श्रद्धालु इससे होकर वीजा मुक्त आवाजाही कर सकेंगे। करतारपुर साहिब जाने के लिए श्रद्धालुओं को केवल एक परमिट लेने की जरूरत होगी।