सन्मार्ग संवाददाता
मिदनापुर : मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से एक्सपायरी सलाइन चढ़ाये जाने के कारण पांच प्रसूताओं में से एक की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह वेंटिलेटर पर इलाज के दौरान इस प्रसूता ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में तनाव फैल गया। कथित तौर पर केशपुर की अमृतपुर निवासी प्रसूता मामोनी दास को बुधवार को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज के मातृ विभाग में भर्ती किया गया था। गुरुवार को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसे पहले आईसीयू और फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसे एक्सपायरी और फंगस-युक्त सलाइन चढ़ाया गया था, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हुई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच समिति का गठन किया है। घटना को लेकर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारियों और डॉक्टरों के बीच एक आपात बैठक की गई। बैठक के बाद जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सौम्या शंकर सारंगी ने कहा, ‘जो घटना घटी है, वह बहुत दुखद है, एक समिति गठित कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इस बात पर नजर रखी जा रही है कि उस समय ड्यूटी पर कौन था और कौन सी दवाएं इस्तेमाल की गई थीं। इसके अलावा, राज्य स्वास्थ्य विभाग की 13 सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच करने आ रही है। जहां राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के अलावा विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ शुक्रवार की सुबह प्रसूता की मौत की खबर फैलते ही मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तनाव व्याप्त हो गया। मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में एक्सपायरी सलाइन से प्रसूता की मौत
Visited 26 times, 1 visit(s) today