
मालदह : दो अपराधी दुकान के सामने उससे दो लाख रुपये छिनतई कर फरार हो गये थे। उन्होंने घटना की सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उस वक्त थाना प्रभारी ने उन्हें जानकारी दी कि मीडिया को इसकी जानकारी नहीं होनी चाहिए। इसके अनुसार 70 वर्षीय मोहम्मद अनवारूल ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। लेकिन अब उन्हें महसूस होने लगा है कि उन्होंने थानेदार की बात मान कर बड़ी गलती कर दी थी। पुलिस अब तक अपराधियों की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है। उसके लूटे गये रुपयों की वापसी नहीं हुई है। बार-बार थाने के दरवाजे पर आने के बाद भी उसे खाली हाथ लौटना पड़ता है। इस बीच थानेदार का तबादला हो गया। उन्होंने नये थानेदार से इस संबंध में बात की। नए थानेदार ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके पैसे शीघ्र वापस मिल जायेंगे।