भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 5 सैनिक ढेर किए, 4 आतंकी लाॅन्च पैड तबाह

army

श्रीनगर :  भारतीय सेना ने रविवार को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारी गोलीबारी की। इसमें 4 से 5 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। वही, आतंकियों के 4 लॉन्च पैड तबाह हो गए। बताया जा रहा है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने कराने के लिए तंगधार सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। इसमें भारत के दो जवान शहीद हो गए थे, एक नागरिक की भी मौत हुई थी। इसके बाद सेना ने पीओके स्थित नीलम घाटी पर भारी गोलीबारी की।

कठुआ में पाक सेना के गोलियों के निशान

भारतीय सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कठुआ जिले में हीरानगर सेक्टर के पास कई घरों में पाकिस्तानी सेना के गोलियों के निशान पाए गए हैं। एलओसी पर गोलाबारी के कारण 2 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं कई अन्य घर बरबाद हो गए हैं। पाकिस्तान के इस नापाक हरकत के बाद भारतीय सेना ने भी जवाब दिया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भी नुकसान सहना पड़ा।

श्रीनगर के आसपास छिपे हैं कई आतंकी

खुफिया सूत्रों के अनुसार श्रीनगर में अशांति फैलाने की कोशिशें जारी हैं। 10 से ज्यादा आतंकी श्रीनगर के आसपास छिपे होने की खबर मिली है। ये कश्मीर में सख्ती कम होने एवं सुरक्षा प्रतिबंधों के ढीला होने की फीराक में हैं। बताया ताया जा रहा है कि इन आतंकियों को श्रीनगर के बाहरी इलाकों में घूमते हुए देखा गया है।

अब तक 2050 से अधिक बार संघर्ष विराम उल्लंघन

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 15 सितंबर को बताया था कि इस साल पाकिस्तान ने अब तक 2050 से अधिक बार संघर्ष विराम उल्लंघन कर चुका है। जिसमें 21 नागरिकों की मौत की खबर आई थी। संघर्ष विराम उल्लंघन की इन नापाक हरकतों में आतंकी घुसपैठ भी शामिल है। बता दें कि 13 अक्टूबर को आर्मी का एक जवान उरी सेक्टर में नियंत्र रेखा के पास पाकिस्तानी सेना के उल्लंघन में शहीद हो गया था।

Visited 107 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

चीनी निमोनिया की हुई दिल्ली में एंट्री ? स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा…

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीते हुए अभी कुछ ही समय हुए है। इस बीच चीन में फिर एक बार रहस्यमयी निमोनिया बीमारी फैल रही आगे पढ़ें »

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

ऊपर