
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कराची में मशहूर रेस्टोरेंट अल हबीब में शनिवार को कुछ हिंदू महिला खाना खाने पहुंची तो वहां के मैनेजर ने उन्हें खाना देने से मना कर दिया और साथ ही उन्हें बाहर भगा दिया। रेस्टोरेंट में घटी यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया के अलावा सिंध के अखबारों में भी घटना की आलोचना हुई। इस घटना को लेकर कराची समेत कई जगहों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बाद में रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने महिलाओं को सम्मान के साथ आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने उन्हें शॉल ओढ़ाए और खाना खिलाया।
हिंदू पहनावे, बोलचाल को लेकर रेस्टोरेंट ने गेट का रास्ता दिखाया
दरअसल, सिंध प्रांत के लरकाना क्षेत्र में हिंदू समुदाय की कुछ महिलाए खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट में ठहरी हुई थी। महिलाओं के पहनावा और उनके बोलचाल के भाषा के आधार पर रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने हिंदू होने का अनुमान लगा लिया। जिसके बाद उन्होंने महिलाओं को अपमानित करते हुए रेस्टोरेंट के गेट का रास्ता दिखा दिया। बताया जा रहा है कि ये महिलाए बिलावल भुुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की समर्थक थी।
रेस्टोरेंट की छवि को देखते हुए मैनेजर ने मांगी माफी
अल हबीब रेस्टोरेंट में घटना के बाद स्थानीय मीडिया पहुंची जिसके बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए और रेस्टोरेंट की छवि को बचाने के लिए यहां के मैनेजर मंसूर कलवार ने मंगलावार को महिलाओं समेत उनके परिवार वालो को बुलाकर उनसे माफी मांगी और सम्मान के साथ उनको खाना खिलाया।