
मोतीचूर के लड्डू : कहते हैं कि मोतीचूर के लड्डू हनुमान जी को बेहद पसंद होते हैं। साथ ही ये उनके पसंदीदा रंग का भी बना होता है। इस हनुमान जयंती पर हनुमान जी को इसका भोग लगाकर लड्डुओं को दान करना न भूलें।
मीठा पान : जीवन में आने वाले संकट आपसे दूर रहे, इसके लिए इस जयंती पर हनुमान जी को मीठे पान का भोग जरूर लगाएं। कहा जाता है कि हनुमान जी पान के प्रसाद से बहुत प्रसन्न होते हैं और लोगों की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।
इमरती : संकट या बाधाओं को दूर करने के लिए सुबह उठने के बाद स्नान करें और हनुमान जी की पूजा करते समय पवित्र धाल में इमरती को प्रसाद के रूप में जरूर रखें। कहते हैं कि इमरती भी हनुमान जी को अति प्रिय होती है।
केसर वाले भात : जयंती के मौके पर आप हनुमान जी को केसर वाले भात का भोग लगा सकते हैं। कहा जाता है कि जो लोग मंगल ग्रह के दोष से प्रभावित हैं, वे इसे शांत करने के लिए केसर वाले भात को पूजा में इस्तेमाल किया जा सकता है।
बूंदी : हनुमान जी की पूजा में उनकी आराधना का बहुत महत्व है। ऐसे में जयंती के दिन स्नान-ध्यान करके उनकी पूजा में लाल रंग के फूल और बूंदी का प्रसाद आदि चढ़ाकर हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।