
धनबाद : भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के माैके पर 25 जनवरी, 2021 को ई-ईपिक लांच किया जा रहा है। इसके तहत नए मतदाता जिनका मोबाइल नंबर मतदाता सूची से लिंक है, वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ई ईपिक डाउनललोड कर सकते हैं। यह वोटर आइडी डिजिटल होगा। शेष सभी मतदाता 1 फरवरी, 2021 से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ई ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदातओं का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है वे एनबीएफबी, आइएन अथवा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर वोटरआइडी डाउनलोड कर सकते हैं।
निर्वाचन आयोग की तरफ से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है। डिजिटल प्लेटफार्म पर लोग अपना वोटर आइडी का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। धनबाद के उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय ने बताया कि 1 फरवरी, 2021 से सभी मतदाताओं के ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेंगे। जिसका मोबाइल नंबर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के बाद संबंधित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है। इस मोबाइल एप की मदद से लोग अपना आइडी नंबर डाल कर मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन देख सकते हैं। यह पहचान पत्र सभी जगह मान्य होगा।