
देवघर: साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए हर दिन कोई न कोई नया पैंतरा इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा है। ऐसे दो मामले साइबर थाना पुलिस के संज्ञान में आए हैं। एक मामले में रिखिया थाना क्षेत्र के बीचगढ़ा गांव निवासी अनिल यादव का कहना है कि उसने ऑनलाइन नौकरी के लिए अप्लाई किया था, जिसके नाम पर पहले 7 हजार पीएनबी बैंक के एक खाता में ट्रांसफर कराया गया। वहीं एक व्यक्ति ने आकर बाद में उसके पास से 10 हजार नकद लिया लेकिन अब तक न तो उसे नौकरी मिली और न ही उसका पैसा वापस किया जा रहा है। मालूम हो कि पहले साइबर अपराधियों ने कोरोना टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के बहाने ठगी की और अब रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।