
दुमका : झारखंड की दुमका जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दुमका एवं गिरिडीह समेत विभिन्न जिलों से चुराई गयी नौ मोटरसाइकिल एवं स्कूटी बरामद कर गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी ने रविवार को बताया कि नगर थाना के थानेदार पुलिस निरीक्षक देवव्रत पोद्दार को दुमका शहर और आसपास के इलाके में कुछ लड़कों के मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की सूचना मिली, जिसके आधार पर दुमका बस स्टैंड से चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डांडो गांव के अनिल मंडल को गिरफ्तार कर लिया। अंसारी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर गिरोह के सरगना रामायण मंडल और उसके अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर दुमका शहर और सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में 12-15 मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर चुराई गयी नौ दो पहिया वाहन बरामद किया।